जानिए अपने सपनो का मॉडयूलर किचिन बनाने के ३ Secrets और सीखिए Mind Blowing DIY System क्यों लोग अपना मॉडुलर किचन बनाने से पहले CONFUSE रहते हैं फिर मॉडुलर किचन बनाते समय PARESHAN क्यों हो जाते हैं अंत में मॉडुलर किचन बनने के बाद फिर और भी DUKHI क्यों रहते हैं
मेरा नाम अनुज अग्रवाल है मैं मथुरा शहर उत्तर प्रदेश में रहता हूं मैं 38 साल का हूं मेरा 15 साल पुराना मॉड्यूलर किचन का बिजनेस है मैं 1000 से भी ज्यादा लोगों की मॉड्यूलर किचन बनवा चुका हूं मेरा बिजनेस ठीक है- ठीक चल रहा था
baat 2 साल पहले की है जब mai एक कस्टमर के यहां विजिट पर गया था साइट पर पाहुंचा तो देखा एक अधूरा किचन वाह लेडी कस्टमर मुझे पूरा करवाना चाहती थी किसी दूसरे शहर से शिफ्ट हुई थी तो काफी परेशान दिख रही थी पूछ तो पता चला मॉड्यूलर किचन बनाने का काम शुरू करवा दिया बिना किसी जानकारी के पहले से कोई अनुभव नहीं था ना कोई उनके पास ज्ञान था जो बजट था वह खत्म हो गया काम अधूरा रह गया है और जो हुआ है वह पसंद नहीं आ रहा है वाह मेरी तरफ देख रही है थी की मैं उनकी कुछ मदद करूं मैंने उनकी रसोई अपनी तरफ से पूरी new बनवा दी और उनसे कोई पैसा भी नहीं लिया
उपयोग दिन मुझे यह बात खटक गई कि शायद कितने लोग और ऐसे होंगे जिनका यही समस्या होगी मुझे कहीं ना कहीं यह लग रहा था कि मेरे अंदर वह ज्ञान है जिसकी शायद लोगों को जरूरत है लोगों की मॉड्यूलर किचन खराब बने इसे पहले अगर उनको हां नॉलेज मिल जाए तो शायद उनका मॉड्यूलर किचन सही बन सकता है मेरे अंदर नॉलेज है लेकिन मैं प्लानिंग कर रहा था कि इतने सारे लोगों तक कैसे पहुंचूंगा मैं अपना भी बिजनेस कर रहा हूं और लोगों की मदद करूंगा इतने सारे लोगों की मदद कैसे कर पाऊंगा हां नॉलेज को इतने सारे लोगन तक डिलीवर कैसे कर पाऊंगा, इसका एक सिस्टम बनाने की प्लानिंग कर रहा था, रोजाना स्टेप बाय स्टेप इसके ऊपर काम कर रहा था और आज इंटरनेट के माध्यम से आप सब लोगों को यहां एककथा करके या नॉलेज डिलीवर करने का प्रयास कर। रहा हुं